छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा ,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

JJohar36garh News|शादी समारोह से वापस लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर आ रही है।खबर कोंडागाँव से है ।बताया जा रहा है कि मृतक देर रात को शादी समारोह में शामिल होकर कार से अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी कोंडा गाँव सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोबा गांव (एनएच30)के पास खड़ी एक ट्रक से इनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई । न केवल टक्कर हुई बल्कि कार ट्रक के अंदर जा घुसी ।बताया जा रहा है कि कार 3 घण्टे तक ट्रक के अंदर फंसी रही और काफी मशक्कत के बाद कार को काटकर ट्रक से अलग करना पड़ा ।

जानकारी के मूताबिक में 7 लोग सवार थे जिनमें दम्पत्ति सहित 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3 की हालत गम्भीर बनी हुई है ।मृतक परिवार के लोग कोंडागांव के लनजोड़ा गाँव मे शादी समारोह में शामिल होने आए थे । इस हादसे में मरने वालों के नाम पिंटू कावरे (55), उनकी पत्नी प्रभा कावरे, बेटे लोकेश कावरे और राहुल कावरे है।

See also  कमार जनजाति के हितग्राहियों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ