नगर पंचायत पामगढ़ चुनाव, देखें कौन कहा डालेगा वोट, बनाई गई 15 बोलिंग बूथ

नगर पंचायत पामगढ़ चुनाव

जांजगीर चांपा जिला के नगर पंचायत पामगढ़ में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव के सारे शोर शराबे अब बंद हो चुके हैं। प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। 15 वार्ड वाली यह नगर पंचायत में हर एक वाट के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाई है। लिए देखें एक से 15 बूथ कहां-कहां बनाए हैं।

वार्ड का नाम बूथ का स्थान
वार्ड क्रमांक 1 गुरु गोबिंद सिंह वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला कन्या मिडिल स्कूल पामगढ़ कक्ष -2
वार्ड क्रमांक 2 संत कबीर वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला पिछड़ा वर्ग मोहल्ला पामगढ़ कक्ष -1
वार्ड क्रमांक 3 डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला पिछड़ा वर्ग मोहल्ला पामगढ़ अतिरिक्त कक्ष -1
वार्ड क्रमांक 4 मां महामाया वार्ड शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक स्कूल पामगढ़ कक्ष -10
वार्ड क्रमांक 5 गोकुल नगर वार्ड शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ कक्ष क्रमांक – 02
वार्ड क्रमांक 6 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ कक्ष क्रमांक – 05
वार्ड क्रमांक 7 माननीय काशीराम साहब शासकीय प्राथमिक शाला नेवराबंद कक्ष क्रमांक -01
वार्ड क्रमांक 8 गौतम बुद्ध वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला नेवराबंद कक्ष क्रमांक -02
वार्ड क्रमांक 9 नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़ कक्ष क्रमांक – 08
वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा नगर वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास पामगढ़ कक्ष क्रमांक -01
वार्ड क्रमांक 11 गुरु घासी दास वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास पामगढ़ कक्ष क्रमांक -02
वार्ड क्रमांक 12 अटल नगर वार्ड सावित्री बाई फुले शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ कक्ष क्रमांक -01
वार्ड क्रमांक 13 सहित भगत सिंह वार्ड सावित्री बाई फुले शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ कक्ष क्रमांक -02
वार्ड क्रमांक 14 रामनगर वार्ड सावित्री बाई फुले शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ कक्ष क्रमांक -03
वार्ड क्रमांक 15 परशुराम वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ मोहल्ला कक्ष क्रमांक -01

Join WhatsApp

Join Now