शिवरीनारायण में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा का स्थापना गुरुवार को, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया होंगे शामिल

JJohar36garh News|जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण में 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक में प्रतिमा स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे | अध्यक्षता महंत राम सुन्दर दास करेंगे| विशिष्ठ अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले और विधायक श्रीमती इंदु बंजारे होंगे |

डॉ डहरिया के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 26अगस्त को रायपुर से पूर्वान्ह 10 बजे कार से प्रस्थान कर  दोपहर 01 बजे नगर पंचायत शिवरीनायण पहुंचेंगे और वहां आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2ः30 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे नगर पंचायत नवागढ़ पहुचेंगे और वहां आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ डहरिया नवागढ़ से सायं 4ः30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

See also  छत्तीसगढ़ में 466 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 52 मरीजों की हुई पुष्टि