Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले में लॉकडाउन के बीच मुलमुला थाना के ग्राम सिल्ली के खेत से बड़ी मात्रा में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने महुआ शराब और पास जब्त किया गया है| गांव के जनप्रतिनिधियों में महुआ पाउच से कोरोना लिखकर जनता के सामने रखा | एक अनुमान के मुताबिक 50 लीटर महुआ शराब और 2 बोरियों व 25 छोटे-छोटे डिब्बों में पास भरा हुआ है | फ़िलहाल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है | इसके पूर्व आज सुबह भी इसी जगह पर 2 बोरी में भरी महुआ शराब ग्रामीणों ने देखी थी |
ग्राम पंचायत सिल्ली में शनिवार की सुबह से ही बड़ी मात्रा में महुआ शराब होने के कुछ संकेत मिल रहे थे, इसी के मद्देनजर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बांध के आसपास की खेतों में छापामार कार्यवाही की | जुताई किए हुए खेत में बारीकी से छानबीन की गई | जिसके बाद वहाँ जिसने भी देखा सभी की आँखे फटी की फटी रह गई, एक के बाद एक खेत में छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर उसमें महुआ शराब की पाउच बनाकर छुपाई गई थी | सरपंच राधे श्याम साहू के बताए अनुसार पाउच में लगभग 50 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है साथ ही 2 बोरी में शराब बनाने के लिए उपयोग में लाने वाली महुआ पास भी मिली | कुछ दूर में अलग-अलग 25 जगहों पर डिब्बे में भरी हुई पास मिली | ग्रामीणों ने सभी शराब और पास को ग्राम पंचायत भवन में रखा हुआ है, साथ ही उसकी पहरेदारी भी की जा रही है | ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी मुलमुला थाना में दे दी है |
सुबह भी मिली थी 2 बोरी महुआ शराब
सिल्ली बांध के एक मेड में शनिवार की सुबह 2 बोरियों में भरी महुआ शराब देखी गई, इसकी सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई, मौके पर पहुंचे सरपंच पंचों ने घटना स्थल में जाकर महुआ दारू को अपने कब्जे में लिया और इसकी जानकारी सरपंच ने फ़ोन कर मुलुमला पुलिस और 112 को दी है | ग्रामीण के भीड़ को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने महुआ शराब को ग्राम पंचायत भवन में रख दिया था | इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी |
बड़ी तैयारी में थे माफिया
जिस मात्रा में महुआ और शराब मिली है उससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह किसी एक ब्यक्ति का काम नहीं हो सकता, साथ ही 1 -2 का भी तैयारी नहीं हो सकती | इस कार्य में 1 से अधिक लोग लगे होने की संभावना जताई जा रही है | खेत में इस तरह की खुदाई भी 1 -2 दिन की बात नहीं है | इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इस कार्य में किसी शराब माफिया का हाथ हो सकता है और किसी बड़ी तैयारी में थे |
पूर्व में भी मिलती थी महुआ शराब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में पहले भी अवैध रूप से महुआ शराब बेची जाती थी | यह शराब हर किसी को उपलब्ध नहीं की जाती थी | केवल परिचितों के माध्यम से ही दी जाती थी | आज मिले महुआ पास से इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की गांव में ही शराब का निर्माण किया जाता है | कुछ समय पूर्व गांव में महिला समिति का निर्माण किया गया था उस समय शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाई गई थी, किन्तु महिला समिति के भंग होते ही शराब की अवैध बिक्री पुनः शुरू हो गई है |
शनि सूर्यवंशी की रिपोर्ट