Janjgir : 9 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी, शुरू किया काम बंद, कलम बंद अभियान

जांजगीर जिला के सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी को पिछले 9 माह से वेतन नहीं मिला है| जिससे परेशान होकर जिला भर के कर्मचारी  मंगलवार से काम बंद, कलम बंद अभियान चलते हुए पूरा काम बंद कर दिया है | इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है | यह आंदोलन प्रदेश इकाई के तत्वावधान में किया जा रहा है | 

इससे पूर्व संगठन द्वारा राजधानी में भी प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला, जिसके बाद अब जिला स्तर पर यह आंदोलन करने जा रही है| 

Social audit employees upset due to non-payment of salary for 9 months, started work stopped, pen closed campaign
See also  बिलासपुर-रायपुर NH की दुर्दशा पर हाईकोर्ट सख्त, प्रोजेक्ट मैनेजर से तीन हफ्ते में मांगा जवाब