स्टेज पर बेटे के परफॉर्म ने आशू निकाल दिए पिता के, देखें पिता का प्रेम, हो गए इमोशनल

सोसल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर हम काफी देर तक उसके ही बारे में सोचते रह जाते हैं। इन दिनों एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।

 

यह वीडियो एक पिता और एक बेटे से जुड़ा है। वीडियो इतना इमोशनल है कि सोशल मीडिया यूजर्स भी रोने पर मजबूर हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा स्टेज पर परफॉर्म कर रहा होता है, वहीं पिता दूर खड़े होकर अपने बेटे की परफॉर्मेंस देख रहा होता है।

 

 

नहीं देखा होगा इतना प्यारा वीडियो

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब बेटा परफॉर्म कर रहा होता है तो पिता बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं। अपने बेटे को अपने सामने इतना जबरदस्त परफॉर्मेंस देते देखकर पिता के आंसू खुशी से छलक पड़ते हैं। जितनी देर तक बेटा स्टेज पर होता है, पिता की आंखों से आंसू निकलते ही रहते हैं। यहां तक कि पिता को रोता देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी इमोशनल हो जाते हैं। वीडियो बहुत ही ज्यादा प्यारा है, जो इन दिनों इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो बताया जा रहा है। देखें वीडियो-

See also  ‘सनातन धर्म परीक्षण बोर्ड’ का गठन: तिरुपति लड्डू घी विवाद पर डिप्टी CM की बड़ी पहल

 

वीडियो देखकर यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया है कि एक पिता ही है, जो अपने बेटे की उन्नति पर सबसे ज्यादा खुश होता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में ‘एनिमल’ फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग ‘पापा मेरी जान है तू’ बजता सुना जा सकता है। वीडियो इतना प्यारा है कि इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर कर दिया है।