पामगढ़ में रफ्तार का कहर, पार्सल गाड़ी ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत : जांजगीर जिला के पामगढ़ में रविवार की सुबह 6:30 बजे के आसपास टहल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को पार्सल गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसे पामगढ़ बस एजेंट ने अपने बाइक से पीछा करते हुए लगभग 20 किलोमीटर दूर नगर पंचायत खरौद में पकड़ा। इसके बाद उसे पामगढ़ थाना लाया गया।
इसे भी पढ़े :-महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2 लाख रुपए जमा करें और 32 हजार का ब्याज, जाने क्या है केंद्र सरकार की यह योजना
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ निवासी पूरण दास मानिकपुरी उम्र 58 साल पिता महेतर दास प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकला था। वह मनका दाई मंदिर के पास पहुंचा था कि बिलासपुर की ओर से आ रही सी आर सी कंपनी की पार्सल वहां ने उसे जोरदार ठक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दुगनी रफ़्तार से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो रहा था। जिसे पामगढ़ बस स्टैंड के पास खड़े बस एजेंट सतीश ने देख लिया|
इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी
वह अपने बाइक से पार्सल वहान का लगभग 20 किलोमीटर नगर पंचायत खरौद तक पीछा किया| जब पार्सल वाहन चालक को पता चल गया कि आप मैं नहीं बच पाऊंगा तो वह वहां को छोड़कर भागने लगा | जिसे 2 किलोमीटर दौड़ाने के बाद बस एजेंट ने पकड़ लिया| फिर उसे वाहन समेत पामगढ़ थाना लाया गया। बहरहाल पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक शव का पंचनामा कार्यवाही जारी है।