Thursday, December 5, 2024
spot_img

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, घसीटती रही आधा किमी तक, विडियो वायरल

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्कूटी कार ड्राइवर रुका नहीं, दरअसल, स्कूटर कार के आगे बोनट के नीचे फंस गई थी। कार ड्राइवर लगभग आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटता हुआ गया।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से जीते, चुनाव में मिले 74782 वोट

 

सड़क पर चल रहे राहगीरों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया डाला है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कार के नंबर से ड्राइवर की पहचान कर ली गई है, वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

 

इसे भी पढ़े :-युवती को दिन दहाड़े किडनैप, ऑटो में बैठे युवती को बलपूर्वक स्कॉर्पियो में ले गए, विडियो जमकर वायरल

 

दोनों घायलों की हालत स्थिर 

पुलिस के अनुसार सड़क हादसे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है। दोनों पीड़ितों के बयान लिए गए हैं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, अब तक की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी और उसने स्कूटी में टक्कर मारी।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-रायपुर में दो राइस मिलर्स की 4.65 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी राजसात, कस्टम मिलिंग में बरती थी लापरवाही

 

कार के नंबर से हुई मालिक की पहचान 

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। लाल रंग की कार के नंबर से उसके मालिक की पहचान की गई है। यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क पर धैर्य बरतने का आग्रह किया है। पुलिस के अनुसार समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। नियम तोड़ने वालों के चालान किए जाते हैं।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles