आत्मानंद स्कूल के नदी में डूबे दोनों छात्रों का शव भारी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला| दोनों मंगलवार की दोपहर नहाते समय डूबे प्रांजल की लाश एसडीआरएफ की टीम में 27 घंटे बाद मिली। किशोर जिस स्थान पर नहाने के लिए उतरा था उससे करीब दस कदम दूर पानी के नीचे पत्थरों के बीच फंस गया था। जिसके कारण बाहर नहीं निकल सका।
एसडीआरएफ की टीम को दूसरे दिन बुधवार को शाम साढ़े 5 बजे के बाद उसकी डेड बॉडी मिली। वहीं दूसरे किशोर की तलाश टीम करती रही।
मंगलवार को नगर के आठ किशोर पिकनिक मनाने के लिए देवरी- चिचोली गए थे। दोपहर में इनमें से दो किशोर प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नहाने के लिए नदी में उतर गए। प्रांजल का पैर नदी में फिसलने से वह बहने लगा। उसे बचाने की कोशिश में दिव्यांश कटकवार भी बह गया।
दोनों किशोरों की तलाश मंगलवार को की गई, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। तलाशी के लिए एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों को लगाया गया था। दूसरे दिन बुधवार को टीम ने फिर से तलाश शुरू की। दिन भर मेहनत के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिल रही थी।
सभी लापता किशोरों के परिजनों को दिलासा दिला रहे है। नदी में डूबा किशोर प्रांजल देवांगन अपने दो भाई बहनों में छोटा था। वह अपने मां, बाप का इकलौता बेटा था। दिव्यांश कटकवार अपने दो भाइयों में बड़ा भाई था। अचानक हुए इस हादसे में दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।
दूसरे दिन एसपी जांजगीर विजय अग्रवाल भी घटना स्थल पहुंचें और आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर डटे रहे। एसडीएम अकलतरा ममता यादव एवं प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।