[metaslider id=152463]सोशल मीडिया पर आजकल एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर Melanchoholic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बच्ची ने लिखा है, ‘फादर फॉर सेल ऑन 2 lakh, अधिक जानकारी के लिए घंटी बजाएं।’ इस फोटो के साथ शख्स ने कैप्शन में बताया है कि, ‘एक छोटी सी असहमति के बाद 8 साल की बच्ची ने हमारे अपार्टमेंट के दरवाजे के बाहर फादर फॉर सेल का नोटिस लगाने का फैसला किया। मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया है।’ इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।
[metaslider id=153352]
बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 28 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस अनोखे नोटिस को देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स करते हुए मजाकिया अंदाज में शख्स के लिए दुख व्यक्त किया है। एक बंदे ने लिखा कि- भाई आप बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हो। तो वहीं एक बंदे ने लिखा कि आज मैंने अबतक की सबसे ज्यादा हंसाने वाली चीज देखी है।
एक शख्स ने लिखा कि, ‘कोई बच्चा अपने माता-पिता को तो छोड़िए, किसी को भी बेचने की कल्पना भी कैसे कर सकता है, जब तक कि बच्चे को पहले ऐसे बयानों का सामना न करना पड़ा हो?’ इस बात पर पोस्ट शेयर करने वाले शख्स ने बताया कि, ‘बच्चे बहुत सी चीज़ों की कल्पना करते हैं। सवाल यह है कि क्या वे इसे व्यक्त करने में सहज हैं? उसने दर्जनों किताबें पढ़ी हैं जिनमें डेड पैरेंट्स, बैड पैरेंट्स जैसी किताबें शामिल हैं और वह नेटफ्लिक्स भी देखती है। तो यह आश्चर्य की बात नहीं है।’
A minor disagreement and 8-year-old decided to put up a Father For Sale notice out of our apartment door.
Methinks I am not valued enough. 😞 pic.twitter.com/Epavc6gBis
— Melanchoholic (@Malavtweets) October 2, 2023