जानकारी के अनुसार, शिक्षक हरिश्चंद्र देवांगन और चपरासी रोहित केसरवानी स्कूल से दोनों ड्यूटी छोड़कर तुस्मा शराब दुकान पहुंचे थे, जहां वे दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। प्राचार्य ने बताया की दोनों शाम करीबन 3 बजे निकल गए थे जिसके बाद उन्हें स्कूल में देखा नहीं गया है। यह मामला तब सामने आया जब किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस घटना ने स्कूल के अनुशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने वीडियो को देखकर मामले को संज्ञान में लिया है फोन के माध्यम से स्कूल प्राचार्य को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।