बिलासपुर के समीपस्थ ग्राम लाखासार में नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई, लाश देखकर उसके दादा को अटैक आ गया और इसके बाद उसने भी दम तोड़ दिया। देर शाम दोनों की अर्थी एक साथ निकली, जिसे देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। घटना शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे की है।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में अर्टिका कार को बदमाशो ने किया आग के हवाले, पीछे के कांच को तोड़ घटना को दिया अंजाम
ग्राम लाखासार निवासी इन्द्रजीत सिंह लोधी पिता नवल सिंह उम्र 17 वर्ष गांव के ही मनियारी नदी में नहाने के लिए आया हुआ था। इस दौरान अत्यधिक पानी में चले जाने से वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने लोरमी थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि मृतक किशोर को मिर्गी का दौरा पड़ता था। वह नहाने के लिए नदी में गया था, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में परीक्षा परिणाम के बाद 1 और छात्रा ने लगाई फांसी, फेल होने से हुई हताश
इधर परिजन थाने में रिपोर्ट लिखा ही रहे थे, उधर घटना स्थल पर मृतक इन्द्रजीत का शव देखने के लिए उसके बड़े पिता ढेेलउ राम लोधी मौके पर नदी गया हुआ था। लाश को देखकर उसे अटैक आ गया और चक्कर खाकर वहीं गिर गया। तब ग्रामीण उसे उठाकर घर ले गए, लेकिन उसे होश ही नहीं आया और मौत हो गई। इधर किशोर का शव पंचनामा पश्चात पीएम कराकर घर ले गए और दादा और पोते की अर्थी एक साथ निकली। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक इन्द्रजीत बहुत ही मिलनसार था। एक साथ दो अर्थी को देखकर ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गई। पुलिस नदी में डूबकर किशोर की मौत की मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में चुलमाटी के दौरान चाकूबाजी, युवक पर ताबड़तोड़ वार, गंभीर हालत में भर्ती