Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ मेहंदी में तेलंगाना से पहुंचे 6 लोग मंगलवार की रात पहुंचे है | स्वास्थ्य अमले ने सभी का रैपिड किट से टेस्ट किया | जिसमें सभी लोग की रिपोर्ट सही पाई गई | स्वास्थ्य अमले ने सभी को 14 दिनों के लिए शासकीय हाई स्कूल में विशेष निगरानी में रखा गया है |
मिली जानकारी के अनुसार डाउन में फंसे बच्चे महिला समेत 6 मजदूर सप्ताह भर बाद पैदल व रास्ते मे जो भी साधन मिला उससे वे मंगलवार की रात महेंदी पहुँचे । जहा उनलोगों के द्वारा सरपंच को सूचना दिया गया | जिसके बाद सरपंच ने सुबह थाना व स्वास्थ्य अमला को जानकारी दिया| जानकारी पर पहुँचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आये सभी मजूदरो का रैपिड किट से जांच किया गया | जिसमे बताया जा रहा है कि सभी लोगो का जांच नेगेटिव आया है। फिरहाल जांच के बाद सभी लोगो को 14 दिन के लिए गांव के ही शासकीय हाई स्कूल मेहंदी में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है और वही इनके भोजन खाने पीने का व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है साथ ही निगरानी के लिए भी कहा गया है।