जांजगीर जिला के पामगढ़ में लगने वाले सोमवारी बाजार में आने वाले लोग चोरों के आतंक से भयभीत हैं, हर बाजार ने किसी ना किसी का मोबाईल पार होता है | जिसके कारण अधिकाँश लोग अब मोबाईल ले जाना बंद कर दिए है | ताज़ा घटना एक सब्जी व्यवसाई के साथ घटी है |
सब्जी व्यवसायी रमाकांत सुल्तानियां ने बताया की शाम करीब 5:30 बजे के आसपास धनिया-मिर्ची बेचने में व्यस्त था, तभी एक व्यक्ति उसके बगल में सब्जी बेच रहे व्यवसायी के साथ कुछ देर बात किया फिर वह उसके पीछे आलू की दुकान में गया, वहा एक बच्चा बैठा था, युवक उससे पहले मोबाईल माँगा लेकिन उसके पास नहीं था| फिर वह रमाकांत के पास पहुँचा और बगल वाले व्यवसायी को पहचान बताया और एक व्यक्ति से जरुरी बात करनी है कहते हुए मोबाइल की मांग की | रमाकांत पड़ोसी व्यवसायी का पहचान वाला है सोचकर उसे मोबाइल दे दिया | उसने मोबाइल से बात करने लगा, इधर निशफिकर होकर रमाकांत धनिया-मिर्ची बेचने में मशगुल हो गया | इस बीच चोर मोबाइल में बाते करते-करते भीड़ में लुप्त हो गया | जब रमाकांत पड़ोसी से पूछा की तुम्हारा पहचान वाला कहा गया तो उसे बताया की वो युवक तो तुम्हारे पहचान वाला था| तब दोनों को समझ में आया की वह मोबाईल चोर था जो दोनों को एक-दुसरे का पहचान वाला बताकर फसाया था | तब तक बहुत देर हो चुकी थी, चोर अपना काम पूरा कर मौके से फरार हो चूका था |रमाकांत ने EMI से उस फ़ोन को नवम्बर में ख़रीदा था जिसकी क़िस्त भी पूरी नहीं हुई है |
आपको बता दें की इस बाजार में चोर काफी सक्रीय है, जो बहुत ही शातिराना ढंग से अपने काम को अंजाम देते हैं, चोरों ने आम आदमी के साथ ही कर्मचारी, अधिकारी, वकील, शिक्षक, गायक कलाकारों के भी मोबाइल पर हाथ साफ कर चुके हैं| एक सुप्रसिद्ध प्रदेश गायक कलाकार का भी मोबाइल चोरों ने 2 बार चोरी हो चुकी है | जिसके बाद वह भूल कर भी बाजार आते समय मोबाइल नहीं लाते, उसने बताया की हमेशा महत्वपूर्ण फ़ोन आते रहते हैं, लेकिन चोरी के डर से वह मोबाइल नहीं लाते है |