JJohar36garh News|बस्तर संभाग के जगदलपुर व सुकमा जिले में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है। पहली घटना जगदलपुर के बड़ाजी थाना इलाके की है। जहां एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। वहीं दूसरी घटना सुकमा जिले की है,जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हुई है। इधर दंतेवाड़ा जिले में भी पिकअप वाहन की ठोकर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा इलाके में क्रेशर खदान में काम करने वाला युवक शिव शंकर मिश्रा नाश्ता करने के लिए बाइक से पास में ही स्थित एक होटल गया था। नाश्ता करने के बाद खदान लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिन्हा ने बताया कि, मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
इधर बस्तर के सुकमा जिले में NH-30 में सड़क के बीचो बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग सलवम मंडावी है जो दुब्बाटोटा गांव का रहने वाला है। शाम करीब 6:30 बजे सड़क के किनारे चल रहा था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक दुपहिया वाहन ने बुजुर्ग को जोर की टक्कर मारी। इस घटना में बुजुर्ग के सिर्फ में गंभीर चोटें आईं। इधर घटनास्थल पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस मामले में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इधर दंतेवाड़ा मुख्यालय में पिकअप और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक दूर तक उछल कर गिरे। जिनके सिर में गंभीर चोटें आईं है। यह दोनों युवक बचेली के रहने वाले हैं। जिनका नाम रवि मंडावी (20) व संजय तामो (20) है। इन दोनों घायलों को जिला अस्पताल से जगदलपुर रेफर किया गया है।