अपने सामने ही चोरी हो रही थी कार, बचाने मालिक कूदा बोनट पर, चोरों ने 200 मी तक घसीटा, देखें विडियो

राजधानी जयपुर में वाहन चोरों का दुस्साहस सामने आया है. यहां वाहन चोर चोरी की एक कार लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कार के मालिक की नजर उस पर पड़ गई और उसने उसे पहचान लिया. अपनी कार को देखकर मालिक उसे रुकवाने के लिए उसके सामने आकर खड़ा हो गया. लेकिन कार चला रहे बदमाशों ने इसकी परवाह नहीं की और उन्होंने स्पीड बढ़ा दी. यह देखकर कार मालिक उछलकर उसके बोनट पर लटक गया. वह करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटका रहा और फिर गिर गया.

 


इसे भी पढ़े :-कुत्ते और उसके मालिक पर टूट पड़े लोग, डंडे से बेरहमी से पिटा, विडियो वायरल


 

पिंकसिटी जयपुर में हुई यह खौफनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद ये फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गए. पीड़ित युवक हिम्मत सिंह ने इस संबंध में जयपुर के वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक ना कार का पता चला है और ना ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का कोई सुराग लग पाया है.

See also  भजनलाल शर्मा सरकार की युवा कल्याण नीति प्रभावी, सशक्त और स्वावलंबी राजस्थान की रखेगी नींव

 


इसे भी पढ़े :-जवान का बेरहम चेहरा, मनचले को बीच सड़क बाल खींचकर, लात-जूतों से पीटा, विडियो वायरल 


 

 

बदमाशों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और उसे दौड़ा ले गए
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह घटना करीब 13 दिन पहले 9 मई है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार यू टर्न लेती है. उस दौरान एक युवक उस पर झपटता हुआ सा नजर आता है. उसके बाद वह उसके बोनट पर लटक गया. लेकिन कार में सवार बदमाशों ने उसे रोका नहीं और तेज गति से दौड़ा ले गए. कार का मालिक करीब 200 मीटर तक उसके बोनट पर लटका रहा.

 


इसे भी पढ़े :-1 जून से नए परिवहन नियम लागू, उल्लंघन करने पर आपको भारी भरकम जुर्माना


 

 

दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेसवे पुलिया के पास पटका
बाद में वह कार की स्पीड के कारण वहां ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. कार सवार बदमाश उसे दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेसवे पुलिया के पास पटककर फरार हो गए. कार में तीन बदमाश सवार बताए जा रहे हैं. इस दौरान पीड़ित कार मालिक का एक दोस्त भी सड़क पर गिर गया. बाद में वहां मौजूद लोगों ने कार मालिक का संभाला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

See also  राजस्थान में भी 216 लोगों ने गंवाई थी जान, 16 साल पहले मची थी हाथरस जैसी भगदड़

 


इसे भी पढ़े :-पति-पत्नी को जीवनभर मिलेंगी हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन, जाने कैसे उठाए स्कीम का लाभ


 

 

 


इसे भी पढ़े :-महिलाओं को व्यवसाय के लिए सरकार दे रही 3 लाख रुपए तक का लोन, सब्सिडी के साथ, जल्दी करें आवेदन