कंडक्टर ने बस का मालिक बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। सच्चाई पता चलने पर युवती ने पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान उसकी मुलाकात खैरगढ़ निवासी आरोपी प्रवीण पाल से हुई थी। वह अपने आप को बस का मालिक बताता था। लेकिन वह कंडक्टर के तौर पर काम करताथा। युवती काम से खैरगढ़ आती जाती थी।
इसे भी पढ़े :-सिर्फ आधार से 2 लाख का लोन का मस्त जुगाड़, बिना बैंक जाये, फास्टेस्ट लोन अप्रूवल
इस दौरान दोनों के बीच संपर्क बढ़ा। फोन पर भी बातचीत शुरू हुई। वे बाहर मिलने लगे। इस दौरान उसने युवती को कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, उसने यह बात अपने घर में भी बताई है। युवती उसकी बातों में आ गई। अक्टूबर 2024 को पहली बार वह रायपुर के एक होटल में उसे लेकर गया। वहां उससे संबंध बनाया। फिर उससे मिलने लगा। जनवरी में भी उससे एक होटल में मिला, जहां आरोपी ने युवती के साथ संबंध बनाया। जब उसने शादी की बात छेड़ी तो वह मुकर गया। इसकी शिकायत युवती ने पुरानी बस्ती थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।