भोपाल के रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर ही सो गया. इसी दौरान यहां से एक मालगाड़ी इस शख्स के ऊपर से गुजर गई. इस घटना के बाद एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि शख्स बिलकुल भी होश में नहीं था और अचानक पटरी पर ही लेट गया. इसके ऊपर से मालगाड़ी गुजरने के बाद इसकी जानकारी रेलवे को मिली. जिसके बाद उसे पटरियों से उठाया गया.
इस शख्स को ज्यादा चोटें नहीं आई है. लेकिन रेलवे प्रशासन की लापरवाही एक बार और सामने आई है. इस वीडियो में देख सकते है कि ट्रेन के नीचे पटरियों पर शख्स सोया हुआ है और ट्रेन ऊपर से गुजर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @imchandansinghs नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़े :-पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई
बताया जा रहा है की ये घटना रविवार की शाम की है. करीब 7 बजे के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों ने देखा कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है और इसी दौरान उसपर से पूरी ट्रेन निकल जाती है. ये नजारा देखकर यात्रियों के भी रोंगटे खड़े हो गए. गनीमत है की इस दौरान इस शख्स की जान बच गई.
इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. कई लोग गलती से ट्रेन के नीचे गिर जाते है और इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन के जाने तक पटरी पर लेटे रहते है. जिसके कारण उनकी जान बच गई. ऐसे कई वीडियो सामने भी आएं. शराब के नशे में भी कई लोग जानबूझकर ट्रेन की पटरियों पर सोने के वीडियो भी सामने आएं. इस घटना में रेलवे प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई और ऐसे में अब रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है.
ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, पटरी पर सोता रहा युवक; भोपाल रेलवे स्टेशन की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें pic.twitter.com/qjo1mgT5TD
— Chandan Singh Rajput (@imchandansinghs) February 9, 2025
भैंस ने दिया भूरे रंग के बछड़े को जन्म, भैंस से ज़्यादा दिखता है गाय जैसा, देखकर सभी लोग दंग