सालभर का बोनस : सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं वायरल होती रहती हैं। जिसे सुनकर बहुत से लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसे ही भारत के पड़ोसी देश चीन का एक मामला सामने आया है। चीन में पुलिस प्रशासन के एक कुत्ते की सैलरी काट ली गई। उसके साल भर के बोनस भी कटौती हो गई है। इसके पीछे की वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग ने इस पूरे घटना की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि कॉर्गी पुलिस का एक कुत्ता ड्यटी के दौरान सो गया था। वहीं वो अपने खाने वाले कटोरे में पेशाब कर दिया था। ऐसे में उसे कड़ी सजा दी गई है।
इसे भी पढ़े :-एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन
सालभर का बोनस : कुत्ते का नाम फुजाई है। यह चीन का पहला कॉर्गी पुलिस डॉग है। इसे दो महीने की उम्र में ही वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में भर्ती कर लिया गया था। इसे शेडोंग प्रांत के वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में रखा गया। यहां उसे बम सूंघने की ट्रेनिंग दी गई थी। जनवरी 2024 में वह रेजरव एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग के तौर में काम करना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़े :- Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी
फुजाई कुत्ते को लगा आर्थिक चूना
सालभर का बोनस : फुजाई को बम सूंघने की अच्छी ट्रेनिंग मिली है। इस स्क्वायड का हिस्सा भी है। उसे हर कोई प्यार-दुलार करने लगा। अधिकारियों ने बताया कि फुजाई डॉगी ड्यूटी के दौरान सो गया था। उसने अपने खाने के कटोरे में पेशाब कर दिया था। ऐसे में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस से हाथ धोना पड़ा। इसके साथ ही फुजाई के स्नैक्स पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अब यह मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में फुजाई का बोनस कटने का मामला वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है।
इसे भी पढ़े :-पंजाब नेशनल बैंक, 10 लाख रुपए तक का लोन काफी आसानी से खाते में तुरंत
फुजाई को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
सालभर का बोनस : 19 जनवरी को फुज़ाई के 2024 के अचीवमेंट्स का जश्न मनाया गया था। उसे रेड फ्लावर, ट्रीट्स और टॉयज देकर सम्मानित किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने उसकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा की तुमने इस साल शानदार काम किया है। तुमने लेवल 4 पुलिस डॉग टेस्ट पास किया और कई सुरक्षा कार्य पूरे किए हैं।
हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता