भारतीय शादियों में फिल्मी गानों पर दूल्हा-दुल्हन का डांस करना आम बात है। सोशल मीडिया पर इस तरह के अनेक वीडियो देखने को मिल जाते हैं। हम सभी ने ऐसे कई वायरल वीडियो और रील देखे हैं, जिनमें दूल्हे या दुल्हन को अपनी शादी में डांस करते दिखाया जाता है। सोशल मीडिया में वायरल ऐसी ही एक खबर के मुताबिक, दिल्ली में एक दूल्हे को अपनी शादी में डांस करना काफी महंगा पड़ गया। दूल्हे के डांस से भड़के दुल्हन के पिता ने नाराज होकर शादी तोड़ दी।
इसे भी पढ़े :-PM Mudra Loan Yojana 2024 : व्यापार शुरू करने सरकार देगी पैसे, 10 लाख तक के लोन, जाने कैसे
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर @xavierunclelite नाम के हैंडल से एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की कटिंग शेयर की गई है। इस खबर की हेडलाइन है – अपने रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर डांस किया तो लड़की के पिता ने शादी की कैंसल कर दी। इस खबर के साथ एक विज्ञापन है, जिसमें लिखा है – फ्री मनोरंजन तो सबको अच्छा लगता है। ‘जेवियर अंकल’ नाम के यूजर ने कैप्शन लिखा – यकीनन मैंने आज से पहले विज्ञापन का ऐसा प्लेसमेंट नहीं देखा!
इसे भी पढ़े :- स्कॉलरशिप आया की नहीं, घर बैठे मोबाइल से चेक करें, जाने कैसे
दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हे का व्यवहार उनके परिवार के मूल्यों का अपमान करने वाला है। पिता की बातें सुनकर दुल्हन रो पड़ी। दुल्हन ने अपने पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।
लड़की के पिता ने कहा कि दूल्हे ने जैसा व्यवहार किया वह ठीक नहीं था। उन्होंने तुरंत शादी की रस्में रोक दीं। दूल्हा भी लड़की के पिता को समझाने की कोशिश करने लगा। उसने कहा कि यह सब मस्ती में हुआ. लेकिन बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा। उधर, लड़की के परिवार के करीबियों ने बताया कि शादी रद्द होने बाद भी पिता काफी दिन नाराज रहे।