सो रहे बेटे पर फावड़ा मारकर पिता ने कर दी हत्या : सरगुजा जिले के पेंडरखी में महुआ बिनने के लिए नहीं उठने पर युवक की उसके ही पिता ने फावड़ा मारकर हत्या दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवक को कई बार उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठने पर उसने बेटे को मार डाला। घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया
सो रहे बेटे पर फावड़ा मारकर पिता ने कर दी हत्या : जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ग्राम पेंडरखी निवासी युवक धन सिंह (19) घर में सो रहा था। उसे पिता मदन राम ने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। इससे आक्रोशित मदन राम ने फावड़ा उठाकर बेटे धनसिंह के सिर पर वार कर दिया। फावड़े के वार से धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर में घर घुसकर युवक से मारपीट, राड बेल्ट, चाकु व टांगी दिखाकर दिया अश्लील गाली, दरवाजा को तोड़कर किया क्षतिग्रस्त
सो रहे बेटे पर फावड़ा मारकर पिता ने कर दी हत्या : घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर उदयपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी पिता घर में ही था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मदन राम ने बताया कि वे रोज महुआ बिनने के लिए जाते थे, लेकिन धन सिंह कई बार उठने में लापरवाही करता था और कई बार नहीं जाता था। आज सुबह भी वह नहीं उठ रहा था, जिसके बाद उसने गुस्से में बेटे के सिर पर वार कर दिया।
चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ वॉर कर उतारा मौत के घाट, भागने के दौरान गिरा कुँए में भतीजे की भी हुई मौत