जांजगीर जिला के अकलतरा जनपद के ग्राम पंचायत झलमला में पिछले कई सालों से हो रही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया है| सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारीयों ने तरौद फीटर से जोड़ दिया है| इसके लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, भीम आर्मी और बिजली विभाग के कर्मचारियों का आभार जताया है | आपको बता दें की ग्रामीणों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर फीडर में परिवर्तन करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
दरअसल ग्राम पंचायत झलमला में पिछले कई वर्षों से लगातार बिजली कटौती हो रही है। इस संबंध में कई बार स्थानीय बिजली विभाग से शिकायत की जा चुकी है इसके बावजूद उनकी समस्याओं पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बरसात के समय में बिजली नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर रात के समय गांव में सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। पिछले कुछ दिनों में सांप बिच्छू काटने की समस्या सामने आ गई है। इसके बावजूद उनकी समस्या की ओर बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे ग्रामीण बहुत आक्रोशित हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत झलमला की लाइन को कुछ साल पहले तरौद फीटर से जोड़ा गया था। तब किसी प्रकार की कोई परेशानी गांव में नहीं हो रही थी। लेकिन जब से पकरिया फिटर में लाइन को जोड़ा गया है तब से महीने में मात्र 15 दिन ही क्षेत्र में लाइन रहती है बाकी पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है।
आपको बता दें की सरपंच काशीराम निर्मलकर, नरेन्द्र लहरे प्रदेश अध्यक्ष लगन जन कल्याण संगठन छत्तीसगढ़, श्रवण निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष विकलांग संघ रायपुर, भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुरेंदर लहरे, बसंत खरे, दीपक मनहर, बृज महिलांगे, संतोष साहू पंच, संदीप निराला, अच्छे यादव, विनोद निर्मलकर, धन्नू भारद्वाज, राजकुमार लहरे, बरातू सोनवानी, महावीर यादव, जगदीश संतोष, चित्रकांत पटेल, मुकेश, रामनाथ यादव, धनंजय इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे|