हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम

हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम

हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम : रायपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों किसी धार्मिक काम से दूसरे गांव जा रहे थे। हादसे के बाद रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। तिल्दा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

 

इसे भी पढ़े :-LIC से पर्सनल लोन, वो भी सबसे कम ब्याज में, जाने कैसे

 

तिल्दा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाईवा आ रही थी। सामने से आ रही एक बाइक में दो व्यक्ति सवार थे। ट्रक और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे कि बाइक में सवार सनत कुमार साहू (54) और प्रेमलाल निर्मलकर (50) ट्रक की चपेट में आ गए।

 

इसे भी पढ़े :-प्रेमिका को जंगल में ले जाकर बनाए बनाया संबंध, शादी करने की बात कही तो बेदर्दी से कर दी हत्या, सालभर बाद खुला राज़

 

उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाइवा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद सड़क में ट्रैफिक जाम हो गया। आसपास के लोग इकट्ठे होकर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे। हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हो गए। इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है।

 

जांजगीर में देर रात चाकूबाजी, 1 युवक को 3 लोगों ने उतारा मौत के घाट, दो नाबालिग आरोपियों गिरफ्तार एक अभी फरार

Join WhatsApp

Join Now