जांजगीर जिला में सड़क किनारे खड़ी एक भारी भरकम रोड रोलर को चोरों ने सफाई से पार कर दिया | ठेकेदार जब रोड रोलर को लेने पहुंचे तो उनके यकीन ही नहीं हुआ की इतनी भारी चीज को भी कोई चुरा सकता है | उन्होंने चोरी की शिकायत उन्होंने थाना में कराई | जिसके बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में 7 लोगों को गिरिफ्तर किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25.11.22 को प्रार्थी ईश्वर प्रसाद जांगडे निवासी टी.पी.नगर कोरबा द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजेन्द्र पटेरिया निवासी कोरबा के कस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी का काम करता है। लगभग 06 माह पूर्व कंपनी का रोड रोलर जांजगीर टेण्डर में आया हुआ था। कार्य समाप्ति उपरांत रोड रोलर में मशीनी खराबी होने से उसे गिन्नी पेट्रोल पंप अकलतरो रोड जांजगीर के पास खडा किये थे। जो बारिस का मौसम होने से रोड रोलर को ट्रेलर में लोड कर कोरबा ले जाने में असुविधा होने के कारण नहीं ले गये थे। रोड रोलर को ड्रायवर ललित कुमार के साथ लेने जांजगीर आये थे। जो पूर्व में रखे हुये स्थान पर रोड रोलर नहीं मिला।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 871/2022 धारा 37़9 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये रोड रोलर एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। चूँकि रोड रोलर अत्यधिक वजनी होता है लिहाजा उसको लिफ्ट कर लोड करने हेतु क्रेन/हाईड्रा का उपयोग किये जाने की प्रबल संभावना को दृष्टिगत रखते स्थानिय क्रेन मालिको/चालको से संपर्क कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया साथ ही मौके के गवाहो से भी पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 20.11.22 को दो व्यक्ति मोटर सायकल में आये और रोड रोलर को अपना बताकर क्रेन से लिफ्ट कर स्वराज माजदा में भरकर बिलासपुर रोड में सुबह 11.00 बजे के आसपास ले जाना ज्ञात हुआ। जिस पर मौके, रोड के आसपास तथा अकलतरा टोल बेरियर का सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया। मुखबीर, गवाहो तथा तकनीकी शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम को ग्राम किसान परसदा थाना मस्तुरी रवाना किया गया।
जहॉ पुलिस पार्टी द्वारा प्रकरण के संदेही जसवंत सिंह भास्कर एवं उसके भाई भूपेन्द्र कुमार भास्कर उर्फ बबन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। किन्तु मौके के गवाहो को उनका फोटो भेजकर पहचान करवाने पर उक्त घटना को इन्हीं दोनों के द्वारा अंजाम देना बताया गया। भूपेन्द्र और जसवंत दोनों भाई है जो पैतृक व्यवसाय मुर्गी पोल्ट्री फार्म तथा जांजगीर में अपने रिस्तेदारो के यहां आने जाने के क्रम में अक्सर जांजगीर आना जाना करते है। भूपेन्द्र को परसदा के कबाडियों से ज्ञात हुआ कि किसी भी किस्म का लोहा कबाडियों द्वारा खरीदी किया जाता है। तभी से उसके मन में गिन्नी पेट्रोल पंप के पास बहुत दिनो से खडे रोड रोलर को चोरी कर बेचने का विचार किया था। इस हेतु वह अपने चचेरे भाई जसवंत सिंह भास्कर एवं मुर्गी व्यवसाय राजा राय निवासी चकरबेडा मस्तुरी के साथ मिलकर योजना बनाये। योजना को अंजाम देेने के लिये भूपेन्द्र रोड रोलर के समीप के दुकानदारो से जानकारी प्राप्त किया।
तब उसे यह ज्ञात हुआ कि रोड रोलर करीब छः माह से लावारिस स्थिती में खडा है तब वह सोचा की रोड रोलर को चोरी करने में कोई परेशानी नही होगा। तब इनके द्वारा दिनांक 19/11/2022 को अपने भाई जसवंत सिंह के साथ होण्डा साईन मोटर सायकल से जांजगीर आये और रोड रोलर को लिफ्ट करने तथा परिवहन कर ले जाने हेतु क्रेन एवं स्वराज माजदा का प्रबंध किये पर क्रेन उपलब्ध नही होने से वापस घर चले गये। दूसरे दिन दिनांक 20/11/2022 को पुनः दोनो भाई जांजगीर आये और स्थानीय क्रेन संचालक के माध्यम से रोड रोलर को स्वराज माजदा में भरकर अकलतरा रसेडा होते शाम 4.00 बजे ग्राम रांक में एकांत जगह पर स्थित मेवा लाल साण्डे के घर के पास ले जाकर खडा किये एवं स्थानीय कोल डिपो से क्रेन मंगाकर स्वराज माजदा से रोड रोलर को नीचे उतरवाया। राजाराम द्वारा स्थानीय कबाडी जगत सिंह के साथ रोड रोलर को बेचने का प्रबंध किया गया। जगत सिंह प्रति किलो 25 रूपये के भाव से रोड रोलर को खरीदने हेतु सहमत हो गया। चंूकि जगत छोटा कबाडी है लिहाजा वह बिलासपुर के बडे कबाडी मोहम्मद साहिद से संपंर्क किया और 25 रू. सेे अधिक के कीमत पर बेचने का सौदा किया।
मो. शाहिद एवं जगत सिंह द्वारा दिनांक 26/11/2022 को रोड रोलर को काटने हेतु गैस कटर सहित अन्य साधनो एवं मजदूर का प्रबंध कर मेवा लाल के घर के पास उसे छोटे-छोटे टूकडो में काटा गया और साहिद द्वारा उपलब्ध स्वराज माजदा से भरकर बिलासपुर स्थित अपने कबाड दूकान में ले जाकर छिपाकर रखा गया था। इस हेतु साहिद द्वारा जगत सिंह को 1,75,000 रू. दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्वराज माजदा, मोटर सायकल, नकदी, गैस कटर एवं अन्य संसाधन बरामद किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 411, 414, 427, 120बी भादवि जोडा गया है।
प्रकरण के आरोपी 01. भूपेन्द्र कुमार भास्कर उम्र 22 वर्ष निवासी किसान परसदा जिला बिलासपुर 02. जसवंत सिंह भास्कर निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर 03. राजाराम उम्र 26 वर्ष निवासी चकरबेढा चौकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर 04. जगत सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 राजकिशोर नगर हर सिंगार कालोनी अटल आवास बिलासपुर जिला बिलासपुर 05. मो. शाहिद उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 16 मुक्ति धाम के सामने भारती नगर बिलासपुर 06. मेवालाल साण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी राक थाना सीपत जिला बिलासपुर एवं 07. सराब खांन उम्र 23 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को दिनांक 27.11.22 को गिरफ्तार किया गया|
चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू, उनि सनत मात्रे, सउनि कमलेश्वर मिश्रा, प्र.आर. जगदीश अजय, मोहन साहू, बलवीर सिंह आर. दिलीप सिंह, प्रतीक सिंह आकाश कलोसिया, कमल सिदार, सीताराम सूर्यवंशी एवं चिरंजीव का सराहनीय योगदान रहा।