जांजगीर जिला के पामगढ़ में चोर ने सोने-चांदी की दुकान में धावा बोल दिया| चोर ने लगभग 70 हजार रुपए के सामान पार कर दिए| सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| मामला एसबीआई बैंक पामगढ़ के सामने स्थित श्री ज्वेलर्स दुकान का है|
मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक पामगढ़ के सामने स्थित श्री ज्वेलर्स दूकान में शनिवार की मध्य रात एक चोर ने धावा बोल दिया| चोर ने ताला तोड़कर दुकान के अन्दर घुसा फिर कारीगर के दराज में रखे सोने का डाईसपीस को चुरा ले गया| जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी जा रही है| दुकान के संचालक नविन सोनी ने बताया घटना रात लगभग 10 से सुबह 4 बजे के बीच की है| रात में दुकान बंद करने के बाद सभी खाना खाकर सोने चले गए| इसी सुबह 4 बजे के आसपास संचालक के पिता जब उठे तो देखा की दरवाजा बाहर से बंद था| उसने इसकी सूचना नवीन को दी| उसने वहाँ पहुँच कर बाहर से दरवाजा खोला फिर घर और दुकान की छानबीन की जिस पर पता चला की चेनल गेट का ताला टूटा हुआ है| कारीगर का काउन्टर भी तीतरबितर है| छत का भी दरवाजा टूटा हुआ था| दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी गयब था|
दूकान संचालक ने इसकी सूचना थाना में दी| शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
