CG : तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा, मुरुम उत्खनन से हुआ था गड्ढा

बस्तर जिले के एक गांव के तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबता देख पास ही मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई। हालांकि, जब तक वे उन्हें बाहर निकालते तब तक तीनों की मौत हो गई थी। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नगरनार में स्थित गोदीमुंडा तालाब में अक्सर इलाके के ग्रामीण, बच्चे, महिला, पुरुष सब नहाने जाते हैं। गुरुवार की दोपहर गांव के ही प्रियांशु कश्यप (08), प्रमोद गोएल (09), विक्की बेसरा (08) ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए थे। फिर नहाने के लिए तालाब में उतरे। बताया जा रहा है कि बच्चे एकाएक गहरे गड्ढे में चले गए थे। तीनों जब डूबने लगे तो तालाब के पास ही मौजूद गांव के अन्य ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी।

जिसके बाद गांव वालों ने बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई। तीनों मासूमों को बेसुध अवस्था में तालाब से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें फौरन नगरनार के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मासूमों के घर आसपास ही हैं और उनमें गहरी दोस्ती थी। सभी के शवों को जगदलपुर महारानी अस्पताल लाया गया।

दरअसल, जिस तलाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है यह तालाब नहीं था। इस जगह से मुरुम उत्खनन का काम होता था। यहां से इतनी ज्यादा मुरुम निकाल ली गई थी कि, उत्खनन से तालाब के आकर का गड्ढा हो गया था। जिसके बाद बारिश के समय इसमें पानी भरने लगा था। फिर यहां से मुरुम उत्खनन का काम बंद कर दिया गया था। फिर इसे तालाब के रूप में ही डेवलप किया गया। जिसका नाम भी गोदी मुंडा रखा गया है।

AKLTARA NEWS BIG NEWS OF THE DAY CHHATTISGARH CRIME chhattisgarh hindi CHHATTISGARH HINDI KHABAR CHHATTISGARH HINDI NEWS TODAY CHHATTISGARH KI KHABAR Chhattisgarh latest news Chhattisgarh News CHHATTISGARH NEWS HINDI CHHATTISGARH NEWS LIVE CHHATTISGARH NEWS UPDATE CRIME NEWS hindi news JANJGIR NEWS Janjgir Today News JOHAR36GARH latest news NEWS HINDI NEWS CHHATTISGARH Pamgarh News silence prevailed in the village the pit was formed due to Murum excavation Three innocent people died due to drowning in the pond TODAY'S BIG NEWS TODAY'S IMPORTANT NEWS अपराध खबर आज का समाचार आज की बड़ी खब आज की महत्वपूर्ण खबर छत्तीसगढ़ की खबर छत्तीसगढ़ क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार लाइव छत्तीसगढ़ हिंदी छत्तीसगढ़ हिंदी खबर छत्तीसगढ़ हिंदी न्यूज टुडे जांजगीर जिला की खबर ताज़ा समाचार दिन की बड़ी ख़बर देश-दुनिया की खबर देशभर की बड़ी खबर दैनिक समाचार नया समाचार न्यूज हिंदी न्यूज छत्तीसगढ़ बड़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज हिंदी खबर हिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now