तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनभर से अधिक यात्री घायल, जांजगीर-चांपा जिला से थे सभी यात्री

JJohar36garh News|मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां छत्तीसगढ़ से अमरकंटक और मैहर जा रही तीर्थ यात्रा बस पलट गई. हासदे में 12 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गए. जबकि एक महिला का हाथ कट गया. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अमरकंटक और मैहर की यात्रा के लिए निकली थी. जहां तीर्थ यात्री अमरकंटक नर्मदा के दर्शन करने के बाद मैहर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई.

जानकारी के मुताबिक घटना में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है और एक महिला की हाथ कट गया. खबर लिखे जाने तक कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद अनूपपुर जिला प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर भेजा है. वहीं राहगीर भी मदद के लिए जुटे हुए हैं. बता दें कि रीवा-अमरकंटक मार्ग 3 महीने से बाधित है. जिसके कारण सभी सभी बसें व अन्य साधन जैतहरी होते हुए राजेंद्रग्राम व अमरकंटक के लिए आवागमन करते हैं. सड़क की स्थिति ठीक न होने के बावजूज 3 महीने से आवागमन किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रशासन सचेत नहीं हुआ है.

See also  अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द