छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश,भाजपा नेतालगाया का आरोप

0
219

बिलासपुर: भाजपा नेता द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से परेशान छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की |  छात्रा ने अपने सोसाइट नोट में भाजपा नेता व उनके साथियों पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया गया है | यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छात्रा भाजपा नेता और उनके मित्रों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से परेशान थी और इसी के चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का कदम उठाया है। हालांकि वक्त रहते छात्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिससे उसकी जान तो बच गई। लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने से पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।  मिली जानकारी के अनुसरा छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि नवरात्रि के दौरान वह दुर्गा देखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद छात्रा ने तोरवा थाने में शिकायत की थी। थाने में शिकायत दर्ज होने की बात का पता चलने पर स्थानीय नेता बिज्जू राव ने भी एक फर्जी शिकायत थाने दर्ज कराया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बिज्जू ने छात्रा पर किराना दुकान की आड़ में शराब बेचने का आरोप लगाया था। इसी बात से आहत होकर छात्रा ने मंगलवार सुबह फिनाइल पिकर खुदकुशी करने का प्रयास किया।