दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान

दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान
दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान : जशपुर जिले में युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी का दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इसी से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या के बाद यूट्यूब से वीडियो देखकर सबूत मिटाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाथुडांड गांव का है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, 3 अप्रैल 2025 को एक युवक की लाश मिली थी। ये लाश पत्थलगांव से भाथुडांड जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। लाश की पहचान 20 साल के सुधन दास के रूप में हुई। सुधन रायगढ़ के थाना कापू के नपुर नवापारा का रहने वाला था।
दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान :पंचनामा के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक सुधन का एक दोस्त है जो बेंदोपानी गांव का रहने वाला है। 20 साल के दोस्त जयशंभु दास को पुलिस ने संदेही के रूप में पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी जयशंभु ने पहले एक मनगढ़ंत कहानी बताई। उसने कहा कि, वह और उसका दोस्त सुधन एक लड़की से मिलने खेत गए थे। वह थोड़ी दूरी पर खड़ा था, कुछ देर बाद जब वह वापस देखने गया तो सुधन फांसी पर झूल रहा है और लड़की रो रही थी।
दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान :पुलिस को आरोपी की कहानी पर शक हुआ, क्योंकि पीएम रिपोर्ट में सुधन की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और हत्या की साजिश कबूल ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को खेत में लेकर गया था, वहीं सुधन दास भी उसके साथ था। जयशंभु ने गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने के बाद जब वो लौट रहा था, तब सुधन ने भी उसकी गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। इस पर जयशंभु भड़क गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में जयशंभु ने सुधन की गला दबाकर हत्या कर दी।
दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान :आरोपी जयशंभु ने बताया कि, हत्या के बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा, जिसमें हत्या को सुसाइड दिखाने और सबूत मिटाना दिखाया गया। जयशंभु ने मृतक के मुंह से निकले झाग को पोछा, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। फिर शव को खेत में छोड़ दिया और बाइक छिपाकर खुद शादी समारोह में जाकर सो गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जयशंभु को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिस लड़की को आरोपी सुधन की गर्लफ्रेंड बता रहा था वह जयशंभु की ही प्रेमिका थी।
दोस्त की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश, गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की ले ली जान :पुलिस ने बताया कि, सुधन की हत्या के बाद आरोपी जयशंभु ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था। उसने वही स्क्रिप्ट तैयार की लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के चलते उसकी चालाकी काम नहीं आई। एसएसपी ने पूरे मामले का पर्दाफाश करने पर पत्थलगांव पुलिस और साइबर सेल की टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि, पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से हत्या का मामला 48 घंटे में सुलझा लिया गया।

Join WhatsApp

Join Now