जांजगीर जिले के बिर्रा थाना के करही गांव में एक बार फिर बड़ी घटना सामने आ रही है| इस बार जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का नाम सूरज यादव, मनोज कश्यप बताया जा रहा है, ग्रामीण लोगों का कहना है कि आज 15 सितंबर की सुबह दोनों मृतकों ने शराब (गिप्सी फाइन व्हिस्की) पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई , जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गया और दूसरे युवक का हॉस्पिटल में इलाज दौरान मौत गया। घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक ने बिर्रा पुलिस को घटना की जांच के निर्देश दिए है। वही पीएम रिपोर्ट में शराब किसी प्रकार की जहरीली प्रदार्थ होने की आशंका की जा रही है।
अब यह जांच और पूछताछ में स्पष्ट होगा कि शराब में जहरीली प्रदार्थ पहले से थी, या किसी ने रंजिशवस शराब में जहरीली प्रदार्थ मिलाकर पिलाई है। फिलहाल पुलिस हर एक एंगल से जांच में जुट गई है, आपको बता दें कि सप्ताह भर पहले इसी करही गांव में शराब पार्टी के बहाने बुलाकर, शराब पिलाकर युवा गांव उप सरपंच महेन्द्र बघेल की हत्या कर दी गई थी। जिसमें उन्हें लापता बताया जा रहा था, जिसमें ग्रामीण और परिजन के द्वारा बिर्रा में चक्काजाम करने के बाद पुलिस कार्यवाही ने तेजी लाई थी और उपसरपंच के शव को बरामद किया था, बाद में मामले का खुलासा हुआ था तो पुलिस अपराध कायम कर आरोपी को जेल भेज दी थी।