नरियरा नगर पंचायत : प्रथम बैठक ही हंगामा, कलेक्टर तक पहुंची PIC का गठन शिकायत, आनन-फानन में बनी समिति

नरियरा नगर पंचायत : प्रथम बैठक ही हंगामा, कलेक्टर तक पहुंची PIC का गठन शिकायत, आनन-फानन में बनी समिति : जांजगीर जिले के नरियरा नगर पंचायत में परिषद की प्रथम बैठक ही विवाद शुरू हो गया| भाजपा के पार्षदों ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल के गठन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया| जिसके बाद आनन-फानन में अध्यक्ष राधिका सहगल ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया|
दरअसल 21 मार्च को प्रथम बैठक आयोजित की गई |  जिसमें नरियरा नगर पंचायत के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई थी की भाजपा पार्षदों ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन का मुद्दा उठते हुए हंगामा शुरू कर दिया| बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राधिका सहगल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया कि अभी तक PIC का गठन नहीं हो पाया है।
भाजपा के पार्षदों का कहना है कि समय निकल जाने पर नगरीय निकाय अधिनयम के अनुसार आगे समिति गठित की जाएगी ऐसा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया। इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर जांजगीर एवं SDM अकलतरा को भाजपा पार्षदों द्वारा शिकायत किया गया है|  ताकि PIC का गठन गलत तरीके से बैक डेट पे न हो और नियमानुसार पी आई सी गठन की मांग भाजपा पार्षदों द्वारा की गई है।
भाजपा पार्षदों के शिकायत लगते ही आनन फानन में PIC के गठन को लेकर खबर चलवा दी गई जबकि सीएमओ ऑफिस से बात करने पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा की अध्यक्ष का एक अलग से अधिकार होता है जैसे रजिस्टर में छूटे हुए जगह पर वह कुछ भी लिख सकता है।

Join WhatsApp

Join Now