Johar36garh (Web Desk)| राजनांदगांव के कोरचा क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने उस पर फायरिंग की। निर्माण कार्य में लगे मजदूर और ठेकेदार ने जान बचाकर वहा से भागे | आगजनी में 7 वाहन जलकर खाक हो गए हैं।
मिली जानकारी केअनुसार मानपुर ब्लॉक मुख्ययालय से करीब 12 किमी दूर कोहका क्षेत्र में कोराचा-तेरेगाव मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत काम चल रहा है। शुक्रवार सुबह अचानक पुगदा गांव के पास पहाड़ी पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया। वहां सड़क निर्माण में लगे एजाक्स मशीन, ट्रैक्टर, ट्रेलर व बाइक सहित 7 गाड़ियों को आग लगा दी। सड़क बनवा रहा पेटी कॉन्ट्रेक्टर घटना के दौरान मौके पर मौजूद था। नक्सलियों के आने की भनक पा कर वह अपने वाहन से भागने लगा। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने भागते कांट्रेक्टर पर गोलियां भी चलाईं पर वह बच निकला। नक्सलियों ने सड़क निर्माण पर कड़ा ऐतराज जताया है। मौके पर फेंके पर्चों में कहा है कि ठेकेदार अपनी मर्जी से सड़क बना रहा है। जबकि ग्रामीण ऐसा नहीं चाहते हैं।