जांजगीर जिला के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अमोदा में नशा मुक्ति को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को बैठक हुई। बैठक में पंचायत के पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए। सभी की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि गांव को सभी प्रकार के मादक पदार्थ से दूर रखना है। जिस पर सर्वसम्मति से सभी ने हामी भरी।
गांव में बढ़ते नशा की प्रवृत्ति को देखते हुए ग्राम पंचायत अमोदा के सरपंच विवेक सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया इसमें उप सरपंच, पंच के आलावा बड़ी संख्या में मितानीन, महिला कमांडो के साथ महिलाएं उपस्थित थी। इस बीच निर्णय लिया गया गांव में कच्ची महुआ शराब देसी शराब पक्की शराब अंग्रेजी शराब जैसे नशीली पदार्थ का बिक्री करना पूरी तरीके से प्रतिबंध किया जाता है। इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तब उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अभी निर्णय लिया गया कि सभी 20 वार्ड में महिला कमांडो का गठन किया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर गलत हरकत करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में सरपंच के अलावा उप सरपंच सीताराम यादव, पंच प्रदीप कुमार चंद्राकर, भोले शंकर,पाल भानु प्रताप प्रधान, भोग सिंह बरेट, मोहम्मद असलम अली, कोटवार भूपेश्वर सारथी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।