चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बुधवार को क्षेत्र के सबसे बीहड़ गांव अलनार से अपना प्रचार शुरू किया, इस दौरान मतदाताओं ने प्रत्याशी बोमड़ा राम मंडावीको सहयोग राशि देकर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया |प्रचार के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा को अजीत जोगी ने अपने चीर – परचित अंदाज सम्बोधित करते हुए क्षेत्र को शासन – प्रशासन द्वारा नजरअंदाज करने पर जमकर कोसा, उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया की यहाँ पर अगर उनका प्रत्याशी जीतता है तो वह केवल आप लोगों का सेवक रहकर इस क्षेत्र की सेवा करेगा |
इससे पूर्व ग्रामीणों ने अजीत जोगी का पारम्परिक नृत्य करके आत्मीय स्वागत किया। प्रशासन ने सुरक्षागत कारणों का वास्ता देते हुए कल तक यहाँ आम सभा करने की अनुमति नहीं दी थी। शाम 4 बजे नुक्कड़ सभा करने की स्वीकृति प्राप्त हुई, अजित जोगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अलनार जैसे दूरस्त और छोटे गाँव से उन्होंने अपना प्रचार इसलिए शुरू किया है क्योंकि कांग्रेस के स्थानीय सांसद और भाजपा के प्रत्याशी के गाँवों के इतना क़रीब होने के बावजूद ये विकास की मुख्यधारा से बहुत दूर है। इसका जीता जागता प्रमाण है कि अलनार में न तो स्वास्थ केंद्र में MBBS डॉक्टर और न हाई स्कूल में बच्चों को गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान पढ़ाने शिक्षक आते हैं और इंद्रावती नदी के इतने समीप होने के बाद यहाँ सिंचाई का कोई संसाधन है और न ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है। चित्रकोट क्षेत्र की इस दुर्दशा के लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर से जवाबदार हैं।
अजीत जोगी ने कहा कि अन्य पार्टियों की तरह उनके पास काला धन का भंडार नहीं है इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का काम भी यहाँ की जनता को ही करना है।इस दौरान अजीत जोगी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी, केंद्रीय चुनाव मंडल के सदस्य कोंडल राव, ज़िला अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, प्रत्याशी बोमड़ा राम मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष लिब्रु राम कश्यप, जांजगीर-चम्पा लोकसभा अध्यक्ष कमल भार्गव के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।