कुंवारा बताकर कर रहा था पांचवी शादी, ग्रामीणों को पता चला फिर देखें क्या किया

अलग-अलग स्थानों पर लड़की व अभिभावकों को झांसा देकर शादी रचाने तथा कुछ दिन ससुराल में ही मौज मस्ती से दिन गुजारने के बाद रुपए ऐंठ कर फरार हो जाने वाले एक चालबाज की पोल खोल गई।

ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। शादी रचाने आए युवक से ग्रामीणों ने उसके परिवार सहित अन्य की जानकारी लेनी चाही तो युवक को कोई जवाब नहीं दे पाया।

जानकारी के मुताबिक प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत अंतर्गत गोरुवा गांव में एक किसान अपनी बेटी की शादी करा रहा था। विवाह के दिन आस पास के लोगों को भी आमंत्रण दिया। पड़ोसी जब पहुंचे तो दूल्हा बने युवक को सज धजकर बैठा देखा। कुछ लोगों ने परिचय तथा परिवार के बारे में जानना चाहा तो दूल्हा बने युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लड़का खुद को पूर्णिया जिला अंतर्गत बायसी प्रखंड के पुराना गंज का रहने वाला मु. रजाबुल बताया। ग्रामीणों ने लड़की को कहा-इससे शादी मत करो। मामला संदिग्‍ध है। लगता है यह पहले से कई लड़कियों से शादी कर चुका है। ग्रामीणों ने लड़की के पिता को शादी से मना करते हुए युवक को पकड़ कचना ओपी ले गए।

See also  दिल्ली ब्लास्ट आरोपी उमर को शोएब ने साली के घर छिपाया, अल-फलाह कनेक्शन आया सामने

पूछताछ में युवक द्वारा पूर्व से ही पांच शादी किए जाने की बात सामने आई। बारसोई अनुमंडल के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत जितवारपुर गांव में भी कुछ दिन पहले ही एक युवती से शादी रचा रुपये ऐंठ फरार हो चुका था। शादी करके कुछ दिन ससुराल में मौज मस्ती करना फिर कुछ रुपये ऐंठ कर फरार हो जाना उसकी करतूत थी। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गांव वालों ने दूल्हे के विरुद्ध कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। इसलिए लड़के के अभिभावक को सूचना देकर चेतावनी देकर लड़के को छोड़ दिया। पुल‍िस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।