बारिश से जलभराव, अस्पताल बना तालाब

0
165

तिर्वा : बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया और सड़क का पानी अस्पताल में भर जाने से हालात तालाब के हो गए। इससे राहगीरों से लेकर मरीजों को आने-जाने में दिक्कतें हुई। सफाई कर्मियों ने जुटकर जल निकासी कराई।

रविवार को बारिश होने पर तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने एक फुट तक जलभराव हो गया। इससे छोटी कारों को निकलने में दिक्कतें हुई। बाइक, साइकिल व पैदल राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ब्लाक के सामने, इंदरगढ़ तिराहा, खैर नगर रोड, दुर्गा नगर, कालिका नगर, अशोक नगर व सुभाष नगर समेत कई जगहों पर जलभराव की दिक्कतें रहीं। सफाई कर्मियों ने जुटकर राहत दिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाला का पानी भरने से जलभराव हो गया। इससे मरीजों को आने-जाने में दिक्कतें हुई। अस्पताल के आवासीय परिसर में भी लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा है।