कुम्भ में बिछड़ गई पत्नी : परिवार के पुनर्मिलन का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है. अपनी पत्नी और बच्चे के साथ महाकुंभ में शामिल होने वाले एक व्यक्ति संगम पर भारी भीड़ के बीच अपनी पत्नी से बिछड़ गए. बिछड़ने पर उन्हें चिंता हुई कि कहीं महाकुंभ की अफरा-तफरी में वे अपने परिवार को न खो दें.
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस में खाता है तो सावधान हो जाएं!, आपका अकाउंट हो सकता है खाली! जानें कैसे बचें
अपने प्रियजनों को खोने के डर से अभिभूत, वे अपनी पत्नी से फिर से मिलकर बहुत खुश थे. भावनात्मक पुनर्मिलन ने उनकी आंखों में राहत और खुशी के आंसू ला दिए. दिल को छू लेने वाले इस दृश्य ने दर्शकों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी और उनके पुनर्मिलन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनके पुनर्मिलन का वीडियो indorireporter21 ने शेयर किया है.
View this post on Instagram