आधी रात सीने में बैठ पत्नी का कुल्हाड़ी से काटा हाथ, मोबाइल पर बात से हुआ पत्नी के चरित्र पर शक

पति और पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है. अगर इस रिश्ते में विश्वास नहीं रहता तो इसका चल पाना नामुमकिन हो जाता है. शादी का रिश्ता विश्वास नाम के पहिये पर आराम से दौड़ता है. लेकिन इसमें शक की ज़रा सो भी सेंध लग जाती है तो मामला खराब हो जाता है. या तो रिश्ता टूट जाता है या फिर इसका अंजाम क्राइम में बदल जाता है.



मध्यप्रदेश के अशोकनगर में रहने वाला एक परिवार 16 साल से साथ था. लेकिन बीते कुछ समय से पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था. उसे अपनी पत्नी का मोबाइल से बातें करना ठीक नहीं लगता था. अगर वो अपने रिश्तेदारों से भी बातचीत करती थी तो पति को शक होता था. इस शक को दूर करने की जगह पति ने अपराध की दुनिया में कदम रख अपनी पत्नी का एक हाथ ही काट दिया.

See also  पति के साथ नहीं बॉयफ्रेंड के साथ मनाना चाहती थी सुहागरात, सुनकर मायके और ससुरालवाले हैरान

शक से बर्बाद हुआ घर
जानकारी के मुताबिक़, बरखेड़ी गांव की रहने वाली मिथिलेश बाई की शादी सोलह साल पहले कमल से हुई थी. दोनों की दो बेटियां और दो बेटे हैं. कुछ समय पहले ही दोनों गांव से अशोकनगर एक प्लाट खरीद कर शिफ्ट हुए थे. मिथिलेश घरों में काम कर अपने बच्चों का खर्च उठा रही थी. कुछ समय पहले उसने स्मार्ट फोन खरीदा था. इसपर बातें करते हुए उसका पति उसे शक की नजर से देखता था. इस शक में ही उसने अपनी पत्नी का एक हाथ काट डाला.

 



पहले से थी दिव्यांग
मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि बचपन में चोट लगने की वजह से उसका एक हाथ खराब हो गया था. वो एक ही हाथ से काम करती थी. पति को इसके चरित्र पर शक हुआ और उसने आधी रात उसकी छाती पर बैठ कुल्हाड़ी से एक हाथ को काट डाला. उसने अपने पैर से मिथिलेश का हाथ दबाया और एक ही वार में हाथ को अलग कर दिया. जब मिथिलेश चीखी तो वो कटा हाथ लेकर भाग गया. महिला को तुरंत पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस कमल की तलाश कर रही है.

See also  अनैतिक संबंधों के शक में 5 लोगों की बेरहमी से हत्‍या, आरोपी ने किया आत्‍मसमर्पण

 


इसे भी पढ़े :-10 साल की बच्ची की दर्दभरी कहानी, माँ अपने बॉयफ्रेंड से करवाती थी रेप, पिता के मरने के बाद उससे करवाना चाहती थी वेश्यावृत्ति