मतदान केंद्र में चला जादू-टोना, मिले टोटका वाले पीले चावल और नींबू, मचा हड़कंप

मतदान केंद्र में चला जादू-टोना

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी है. ऐसे में सरपंच पद का चुनाव जीतने लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं पिछले बार की तरह इस बार भी टोना टोटका का सहारा लिया जा रहा है. धरसींवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरा में देर रात हैरान करने वाले दृश्य देखने को मिले हैं.

 

इसे भी पढ़े :-अकलतरा के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के नतीजे, देखें 3 जिपं, 23 जपं और 56 ग्राम पंचायत के परिणाम

 

मतदान केंद्र में चला जादू-टोना : यहां जिस शासकीय स्कूल में मतदान केंद्र बनाए गए हैं उस स्कूल के सभी दक्षिण एवं पूर्व दिशा के गेट सहित सभी गेट के बाहर पीले चावल और नींबू मिले हैं. इन्हें देखकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हैं कि आखिर कौन हैं, जो हर बार पंचायत चुनाव में टोना टोटका का सहारा लेते हैं. देर रात करीब ढाई बजे जैसे ही एक ग्रामीण की नजर टोना टोटका वाले पीले चावल और नींबू पर पड़ी, उन्होंने इसे सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में भी फोटो खींचकर शेयर किया है।

 

सरपंच का चुनाव जितने जादू-टोना का सहारा, बड़ी मात्रा में मिले नींबू, चाकू और बंदन

Join WhatsApp

Join Now