बिलासपुर : नवविवाहिता की रहस्यमय हालात में मौत, मायके वालों ने उठाए कई सवाल, जाँच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता की रहस्यमय हालात में मौत, मायके वालों ने उठाए कई सवाल, जाँच में जुटी पुलिस  : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने आत्महत्या की, जबकि मायके वालों को शक है कि यह हत्या का मामला है। ससुराल पक्ष की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चिंगराजपारा निवासी अंकित देवांगन चिल्हर सब्जी का व्यवसाय करता है। उसकी शादी 2022 में बलौदाबाजार की सुलोचनी देवांगन से हुई थी। दंपती की एक बच्ची भी है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे सुलोचनी ऊपर के कमरे में गई और इसके बाद नीचे नहीं आई। सुबह 10 बजे अंकित के फोन से सुलोचनी की मां सीताबाई देवांगन को सूचना दी गई कि बेटी की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है।
यह सुनकर सुलोचनी की मां अपने बेटे के साथ तुरंत बलौदाबाजार से बिलासपुर रवाना हुई। दोपहर करीब पौने दो बजे जब वे वहां पहुंचे, तो देखा कि घर में लोगों की भीड़ लगी थी और बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। कमरे में सोफा-बेड और पंखे से बंधा हुआ एक स्कार्फ नजर आया। वहां थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पंचनामा और अन्य कार्रवाई की जा रही थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने दावा किया कि सुलोचनी ने फांसी लगाकर जान दी है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया, लेकिन तकनीकी कारणों से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
मायके पक्ष का कहना है कि सुलोचनी शादी के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान थी। ससुराल वाले लगातार पैसों के लिए उसे तंग करते थे। पिता के निधन के बाद उसकी मां घरों में काम करती है और भाई प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के बाद मां ने पैतृक खेत बेचकर दामाद को आर्थिक मदद भी की थी। एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Join WhatsApp

Join Now