CG : मकड़ी के काटने से महिला बेहोश, अस्पताल में हुई भर्ती, उपचार जारी 

कोरबा जिला में मकड़ी के काटने से एक महिला बेहोश हो गई| महिला को बेहोश देख उसके पति ने तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे| जहाँ उपचार किया गया| मामला पाली थाना क्षेत्र का है |

जानकारी के मुताबिक, पाली गांव की महिला हेमा यादव रोजाना की तरह अपने घर का काम निपटा रही थी, तभी उसे अचानक एक बड़ी सी मकड़ी ने काट लिया। मकड़ी के काटने से वो चिल्लाई। जहां मकड़ी ने उसे काटा, वहां उसे तेज दर्द हुआ और थोड़ी देर के बाद वो बेहोश हो गई। इधर उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पति रविकांत यादव पत्नी के पास पहुंचा।

रविकांत ने बताया कि पत्नी बर्तन साफ कर रही थी, उसी दौरान उसे मकड़ी ने काटा। जब वो वहां पहुंचा, तो पत्नी बेहोश हो गई थी। मकड़ी वहीं पर थी, जिसे उसने पकड़ लिया। पत्नी हेमा को लेकर वो तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर को मकड़ी दिखाई।

Join WhatsApp

Join Now