शिवरीनारायण : महिला समिति पर शराब पीकर पैसे की मांग करने का लगा आरोप, पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी

जांजगीर जिला के धर्म नगरी शिवरीनारायण में कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी महिला समूह बनाकर वार्ड के ही कुछ महिलाओं से जबरन पैसा वसूली की जा रही है| नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है| इस संबंध में महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर नामजद शिकायत दर्ज कराई है| जिस पर एडिशनल एसपी ने जांच की बात कही है।

महिलाओं ने शिकायत में बताया कि वह शिवरीनारायण के वार्ड नंबर -14 की नीरा यादव, द्रोपति यादव., संतोषी कैवर्ट और गीता आदित्य फर्जी महिला समूह बनाकर पैसे की मांग कर रहे हैं| पैसे नहीं देने पर गाली गलौज और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि समिति के सदस्य स्वयं शराब पीकर आते हैं और घर में शराब और गांजा फेंककर फसाने की बात करते हैं| इससे परेशान होकर महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सभी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

See also  जगद्गुरु रामभद्राचार्य का गौरेला पेंड्रा मरवाही आगमन, 25-31 अक्टूबर तक करेंगे कथा