धमतरी। धमतरी में क्राइम का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है आये दिन चोरी, चाकूबाजी, मर्डर जैसे घटनाए आमबात हो गई है।अपराधियो को पुलिस का जरा भी भय नही है और बेख़ौफ होकर अपना काम करे है। धमतरी शहर के पीजी कालेज परिसर में बीती रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया जिन्हें गंभीर हालात में सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर रायपुर रिफर करने की तैयारी कर रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम दीपक सेन है जो पोटियाडीह का रहने वाला है और वह रुद्री रोड में एक सेलून दुकान में काम करता है। सोमवार की रात अपना कॉम पूरा कर अपने गांव पीजी कॉलेज की रास्ते से निकला हुआ था जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर तब तक हमला करते रहे जब तक उनकी सांसे न थम जाये और युवक को अधमरा छोड़ अपराधी वहाँ से भाग निकले। सुनसान होने की वजह से इस रास्ते पर कोई आता जाता नही है। युवक रातभर लहूलुहान हालात में तड़पता रहा ।
जब लोग सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले तो युवक खून से सने मिले जिसकी सूचना धमतरी पुलिस को दी। पुलिस सोमवार की सुबह घटना स्थल पहुँचकर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन युवक की हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रिफर करने की तैयारी कर रहे है। वही इस मामले पर एएसपी मनीषा ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है। घटना स्थल से एक पत्थर मिला है जो खून से सना हुआ है और जाँच के बाद ही अपराधी का पता चल पाएगा।