Janjgir : युवा स्वरोजगार के लिए प्रेषित ऋण प्रकरणो पर बैंक स्वीकृति की कार्यवाही करें : महाप्रबंधक

JJohar36garh News|जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला-जांजगीर-चांपा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध प्रकरण सभी बैंकों को भेजे जा चुके हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा  सभी बैंकों से अनुरोध कर कहा गया है कि प्राप्त प्रकरणों का परीक्षण कर ऋण स्वीकृति प्रदान करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जो युवक,युवतियां आवेदन किये है वे संबंधित बैंकों में जाकर ऋण स्वीकृति प्राप्त करें। ताकि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा जिला-जांजगीर-चांपा में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकें। ऐसे हितग्राही जिसका ऋण स्वीकृत  हो चुका है वे कार्यालय में आकर संपर्क करें जिससे उन्हें आगामी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके।

See also  छत्तीसगढ़-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 18.73 प्रतिशत मतदान, महिलाओं में जबरदस्त उत्साह