Breaking Newsदेशआंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा…यात्री बस पलटने से 8 लोगों की मौत..कई घायलBy Basant Khare - October 15, 20190202FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। यह दुर्घटना मारेदुमिली और चिंतूरू के बीच घटित हुई है। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।