Sunday, September 15, 2024
spot_img

बांउड्रीवाल निर्माण के नाम पर 1लाख 50 हजार रुपये ठगी, मामला दर्ज

रायपुर। बाउड्रीवाल निर्माण कार्य के लिये 1 लाख 50 हजार रुपये रुपये लेकर ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार संदीप थौरानी 30 वर्ष ने न्यू राजेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाज कालोनी पानी टंकी के पास स्थित है जो कि 2200 वर्गमीटर का है माह मार्च 2017 मे मुझे उक्त प्लाट मे बाउंड्रीवाल आदि का काम करवाना था कैलाश हरचंदानी पिता निर्मल हरचंदानी निवासी महावीर नगर रायपुर से हमारा पारिवारिक परिचय है, उस समय आरोपी फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का काम करता था उसने प्लाट मेेें बाउंड्रीवाल का काम करवा देगा कहकर 1.50 लाख खर्च आने की बात बताई थी तब उसके द्वारा पुराना फैक्ट्री उमेश सिंघानिया का था वो बंद कर नया फैक्ट्री किराये मे लिया जा रहा है.
सान्या ब्रिक्स के मालिक को किरायेशुदा रकम देनी है तथा कच्चामाल आदि भी खरीदना है, बोलकर सान्या ब्रिक्स के खाते मे 70,000 रू जमा करने व नगद या चेक से बाकी बचे रकम देने की बात कहकर आरोपी ने 80 हजार रुपये नगदी व चेक के माध्यम से प्राप्त कर लिया। व बांउड्रीवाल निर्माण करने की बात कहने पर बहाना करते रहा। करीब दो वर्ष बीत जाने के बाद भी व ना तो पैसा दे रहा है और ना ही काम कर रहा है। विगत कुछ माह से वह फ ोन भी उठाना बंद कर दिया है, सान्या ब्रिक्स के मालिक से पता चला कि कैलाश ने उसकी फैक्ट्री में भी काम बंद कर दिया है, तथा उसने और भी लोगों से ब्रिक्स मटेरियल से बने ईटे देने के बहान रुपये ऐठ लिये है वे लोग भी उसे खोज रहे है। न्यायिक दण्डाधिकारी असलम खान ने 17 जून 19 को अपने आदेश में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर सिविललाईन थाने को कार्रवाही करने का आदेश जारी किया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles