बिलासपुर। बिलासपुर में एक पिता की हैवानियत सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक पिता ने गहरी नींद में सो रहे अपने दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने गला दबाकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मामला जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोनसरी गांव का है। आरोपी पिता दशरथ विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक 10 वर्षीय पुत्र सुमित व 8 साल की आशा के शव को पुलिस ने कुएं से बाहर निकाल लिया है। शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजेगी।