CG : 3 साल के प्रेम प्रसंग का हुआ अंत, अब युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ कराई FIR

रायपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद के बाद ब्रेकअप हो गया। युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसके बाद युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर कराई। जानकारी के अनुसार, घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 महीने पहले किसी बा​त को लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर झूठा आरोप लगाकर अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही युवती की तस्वीर भी वायरल करने की धमकी दी। ये सब से परेशान से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। और मामले की जांच कर रही है।
See also  इस धरना प्रदर्शन के बाद अगर डोंगाकोहरौद मार्ग नहीं बनता है तो होगा चक्काजाम : विधायक इंदु बंजारे