पामगढ़ से 30 सैम्पल भेजें गए रायगढ़, सर्दी-बुखार के थे लक्षण

0
1715

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला में कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिला का स्वास्थ्य अमला लगातार क्षेत्रों का दौरा का सैंपल ले रही है | रविवार को पामगढ़ और राहौद में बनाए गए 3-3 क्वारंटीइन सेंटर से 30 प्रवासी मजदूरों का RT-PCR से सैंपल लिया | सभी सैम्पलों की जांच हेतु देर रात कोविड टेस्ट सेंटर रायगढ़ भेजा गया है।  इसमें दौरान कुछ महिलाओ का भी सैंपल लेकर स्वास्थ्य के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां दी |

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविबार को पामगढ़ BMO डॉ सौरभ यादव के नेतृत्व में पामगढ़ और राहौद के 3-3 क्वारंटीइन सेंटर पहुंचे |  यहाँ पर कुल 30  लोगों के सैम्पल लिए गए हैं |  जिसमे गर्भवती महिलाओं और कुछ रैंडम सिस्टम से लिए गए,  इस क्वारंटीइन सेंटर में कुछ प्रवासी मजदूरों में सर्दी-बुखार के भी मरीज मिले उनका भी सैम्पल लिया गया |

ब्लॉक पामगढ़ में स्वास्थ्य विभाग का पूरा महकमा कोविड 19 को लेकर हाई अलर्ट मोड़ में हैं। एक ओर जहां ब्लॉक में BMO  द्वारा देर रात तक RT-PCR  सैम्पल कलेक्सन्न हेतु निगरानी किया जाता है। वहीं सुबह ब्लॉक के 12-13 कोरेन्टीन सेंटर का सतत निरीक्षण किया जाता है। वहां से आने पश्चात कोरेन्टीन सेंटर से रेफर हुए मरीजो का इलाज किया जाता है। इनके कुसल नेतृत्व में ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड 19 की रोकथाम हेतु संकल्पित है।

पामगढ़ से 30 सैम्पल भेजें गए रायगढ़, सर्दी-बुखार के थे लक्षण

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/navtappa-ka-pahla-din/

https://johar36garh.com/national-news/rahul-gandhi/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bhatke-prawashi-majdur-ko/

https://johar36garh.com/national-news/5-kilo-chawal/

https://johar36garh.com/national-news/garbhwati-ki-pitaw/