KBC में पूछा, अंगाकर रोटी किस आटे से बनाई जाती है, जाने छत्तीसगढ़ से पहुंचे प्रतिभागी ने कौन सा चुनाऑप्शन 

सोनी टीवी के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा का करोड़पति में मंगलवार को दिखाए गए एपिशोड में छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक प्रतिभागी भूखन लाल देवांगन पहुंचे थे| हालाकि उसे बड़ी रकम जितने में सफलता नहीं मिली और गलत जवाब देते हुए 40 हजार से सीधे 10 हजार रुपए में पहुँच गए | इस की खास बात रही की एक छत्तीसगढ़ की परम्परागत व्यंजन अंगाकर रोटी के संबंध में था| इस सवाल के चारों ऑप्शन में मकई, गेहू, चावल और जवार था |  शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन कर रहे थे| उन्होंने 80 हजार पर पहुंचे थे | जिसमें डबल डीप लिया था |  जबकि बार-बार बच्चन साहब खेल क्विट करने की सलाह दे थे|  लेकिन उन्होंने लाइफ लाइन लिया और दोनों गलत जवाब दिए | जिससे वे हार कर सीधे 10 हजार रुपए में पहुँच गए |

See also  उत्साह, उमंग और सद्भावना बढ़ाने का पर्व है नवरात्रि : मुख्यमंत्री साय